उत्तराखंड के इतिहास में शायद ऐसा पहली बार ही हो रहा है, एक यूट्यूब चैनल ” Sankalp Buransh Films” जिसे 2 November 2020 को क्रिएट किया गया, और महज़ 7-8 घंटे के अंतराल में ही इस चैनल को 1000 से ज्यादा लोगों ने सब्सक्राइब कर लिया है।
आश्चर्य की बात यह हैअभी तक इस चैनल में कोई भी वीडियो अपलोड नहीं किया गया है, फिर भी जनता इन्हें बहुत प्यार और आशीर्वाद प्रेषित कर रही है।
जल्द ही आप लोगों के बीच इस चैनल के माध्यम से प्रस्तुत होगा बेहद ही खूबसूरत एवं धमाकेदार पहाड़ी गीत । इस गीत को प्रोड्यूस किया है- पहाड़ी संस्कृति प्रेमी, Harish Gaira & Anil panoo, इनका सदैव एक ही मकसद रहा है अपनी पहाड़ी संस्कृति और अपने पहाड़ को आगे बढ़ाना, इस गीत के माध्यम से अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने का प्रयत्न किया गया है.
अब्बू रावत जी के शानदार निर्देशन में बने इस गीत में अपनी सुरीली एवं मधुर आवाज का जादू बिखेरा है उत्तराखंड के सुपरस्टार सिंगर गोविन्द दिगारी जी ने।
अंकित रावत एवं वरूनी नेगी जी के शानदार अभिनय ने तो इस गीत में चार चांद लगा दिए।
चैनल के क्रिएटर से हुई खास बातचीत में उन्होंने बताया यह चैनल उन्होंने सिर्फ और सिर्फ अपनी पहाड़ की संस्कृति और अपने पहाड़ को आगे बढ़ाने के लिए बनाया है, जिसे जनता भरपूर प्यार और आशीर्वाद भी दे रही है। उन्होंने समस्त उत्तराखंड की जनता को तहे दिल से धन्यवाद भी कहा, और आगे भी इसी प्रकार से आशीर्वाद और साथ बनाने की अपील की.
VERY NICE , Ty sm
हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं ” संकल्प बुरांश फिल्म्स”
की पूरी टीम को,
बेसब्री से इंतजार है मैं तो आपके गीत का।
अभी तो और भी बहुत सारे रिकॉर्ड कायम करने हैं आपको ❤️
Love from Delhi ❤️
Very nice channel
Sankalp burans film